दिनॉक 15/06/2023 को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने विश्वविद्यालय मे अपनी मांगो को लेकर हल्ला बोल किया जिसमे सियुईटी को तत्काल हटाने, पीजी सत्र 2022-24 के लिए नामांकन पोर्टल खोलने, परीक्षा विभाग के भारी अनियमितता पर कार्यवाही करने , परीक्षा नियंत्रक कक्ष को गुप्त शाखा से बाहर करने एवं सभी सत्रों को समय पर संचालित करने की मांगो को लेकर विश्वविद्यालय मे कुलपति कक्ष का घेराव किया।
छात्रों ने कुलपति कक्ष का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रसाशन होस मे आओ, सभी छात्रों का सत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करो और छात्र एकता जिंदाबाद के नारों से गुंजा विश्वविद्यालय। आजसू छात्र संघ के *गढ़वा जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी* ने कहा की विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अपनी मनमानी से विश्वविद्यालय को चला रहे है जो की अति निंदनीय है । *गढ़वा जिला प्रभारी राजन कुमार रवि* ने कहा की सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करे *गढ़वा जिला प्रवक्ता राजेश कुमार* ने सियुईटी को तत्काल हटाने की मांग की। कुलपति ने सभी को अपने कक्ष मे बैठाकर सकरात्मक वार्ता की और सभी विधार्थियो का नामांकन सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।