श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गयाvishwa

44 झारखंड  बटालियन एनसीसी  श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के द्वारा आज दिनांक 05/06/2023 दिन सोमवार को  विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
 महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया , एवं वृक्षा रोपण किया गया साथ ही कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता कॉलेज प्रांगण के किया गया जिसमें प्लास्टिक मुक्त भारत व प्लास्टिक के बुरे प्रभाव विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ जिसमे नामधारी महाविद्यालय के समस्त एनसीसी कैडेट्स ने भाग लेते हुए अनेकानेक पोस्टर तैयार किए जिसमे समाज को प्लास्टिक से मुक्त होने का संदेश प्रेषित किया गया ।
 इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी Dr. शोभा कुमारी ने बताया कि एनसीसी यूनिट द्वारा समय - समय पर अनेक अनेक सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते है जिसमे कैडेट सक्रिय रूप से भाग लेते है साथ ही इस मौके पर एनसीसी के महाविद्यालय अंडर ऑफिसर सूरज कुमार तिवारी ने कहा की अगर हम प्लास्टिक से बने सामानों का उपयोग उचित तरीके से नहीं करेंगे तथा उपयोग करने के बाद कही भी फेंक देंगे तो दिन दूर नही की बहती नदियों का पानी प्रदूषित हो जाएगा।हवा में यह जहर मिलकर जीवन समाप्त कर देगा।अंतः हमें स्वयं के योगदान से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोगों को प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ शपथ भी लिया गया  ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर धर्मचंद लाल अग्रवाल , डा.जगदीश्वर पांडेय, डा.मनोज पाठक ,डा.भास्कर कुमार ,डा. पुष्पा कुमारी, सुबेदार मेजर माना उरांव ,सूबेदार टी एस नायक

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa