महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया , एवं वृक्षा रोपण किया गया साथ ही कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता कॉलेज प्रांगण के किया गया जिसमें प्लास्टिक मुक्त भारत व प्लास्टिक के बुरे प्रभाव विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ जिसमे नामधारी महाविद्यालय के समस्त एनसीसी कैडेट्स ने भाग लेते हुए अनेकानेक पोस्टर तैयार किए जिसमे समाज को प्लास्टिक से मुक्त होने का संदेश प्रेषित किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी Dr. शोभा कुमारी ने बताया कि एनसीसी यूनिट द्वारा समय - समय पर अनेक अनेक सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते है जिसमे कैडेट सक्रिय रूप से भाग लेते है साथ ही इस मौके पर एनसीसी के महाविद्यालय अंडर ऑफिसर सूरज कुमार तिवारी ने कहा की अगर हम प्लास्टिक से बने सामानों का उपयोग उचित तरीके से नहीं करेंगे तथा उपयोग करने के बाद कही भी फेंक देंगे तो दिन दूर नही की बहती नदियों का पानी प्रदूषित हो जाएगा।हवा में यह जहर मिलकर जीवन समाप्त कर देगा।अंतः हमें स्वयं के योगदान से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोगों को प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ शपथ भी लिया गया ।