केतार। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में हल्की बारिश और तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात में पाचाडुमर गांव निवासी सहायक शिक्षक रामाश्रय प्रसाद की पत्नी शशीकला देवी (उम्र 40 वर्ष)की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि भोला बैठा की पत्नी मरछी देवी (उम्र 68 वर्ष) घायल हो गयी है। जानकारी के अनुसार शशीकला देवी अपने खेत में घास काट रही थी इसी दौरान तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ जिसमें महिला की मौत हो गई। जबकि मरछी देवी अपने घर के बाहर बैठी थी वो घायल हो गयी।जिसका इलाज चल रहा है घटनास्थल पर केतार थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों की रोने बिलखने की आवाज से गांव का माहौल गमगीन हो गया। खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण मृतक के घर पहुंच गए।इस मौके प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी, मुखिया श्याम सुंदर बैठा,उप मुखिया प्रदुम्न प्रसाद,गुडन पासवान,सुधीर ठाकुर,दिलीप बैठा, धीरू कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद।।