लातेहार: साप्ताहिक बाजार में तिरपाल लगाने को लेकर चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित मंगलवारीय साप्ताहिक बाजार में शाम करीब सात बजे बारेसांढ़ निवासी संतोष कुमार ने लातेहार जुबली चौक निवासी रंजीत कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद पर धारदार हथियार (हसुआ) से हमला कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिरपाल लगाने को लेकर पहले भी दोनों युवकों के बीच मारपीट हुई थी। इसी बात से नाराज युवक संतोष कुमार ने रंजीत पर हमला कर दिया। हमले में रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसके पेट से अतरियां बाहर आ गया। इस दौरान साप्ताहिक बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। हमलावर ने भीड़ का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और थाने को सौंप दिया गया।इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर सुनील भगत ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देख रिम्स रेफर कर दिया।
इस संबंध में डॉ. सुनील कुमार भगत ने बताया कि युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।