गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला मोर्चा के महिलाओं के द्वारा ब्लड बैंक गढ़वा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 3 यूनिट रक्तदान किया। शिवीर में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी महिला मोर्चा जिला संयोजक रेखा चौबे मेराल प्रमुख दीपमाला ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में महिला मोर्चा के ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
इस दौरान मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान करने से एक नहीं दो जिंदगियां बचाई जा सकती है। पहला तो रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। वहीं एक यूनिट रक्तदान से किसी अन्य व्यक्ति का जान बचें इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता है। इस अवसर पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान से संबंधित लोगों को जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
लोग आगे आए और बढ़ चढ़कर रक्त दान करें। ताकि आए दिन किसी भी मरीज को रक्त की कमी से जान ना जाए। उपाधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता की बहुत कमी है। महिलाएं रक्तदान करने से काफी डरती हैं। जबकि रक्तदान करने से लोगों के शरीर से कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है।