पुलिस का मानवीय चेहरा, धूमधाम से करायी गरीब आदिवासी की बेटी की शादी police

लातेहार पुलिस का मानवीय चेहरा, धूमधाम से करायी गरीब आदिवासी की बेटी की शादी
              सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : लातेहार जिला पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को देखने को मिला। जिला पुलिस ने गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव के गरीब आदिवासी लालमुनि घासी की बेटी प्रभा कुमारी की शादी की सारी जिम्मेदारी अपनी कंधों पर उठा लिया। सभी तरह का खर्च वहन करते हुए पुलिस ने तन, मन और धन से गरीब आदिवासी प्रभा कुमारी की शादी धूमधाम से करायी। पुलिस के इस पहल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।बताया जाता है कि गरीबी के कारण लालमुनि अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था। इस बीच लालमुनि ने बारेसाढ़ थाने के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराया। लालमुनि की इस पीड़ा को सुनकर पुलिस अधिकारियों ने एसपी अंजनी अंजन को लालमुनि की स्थिति की जानकारी दी। एसपी ने लालमुनि के दर्द को समझा और उनकी बेटी की शादी का सारा खर्च उठाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda