हेहेगड़ा के एक टोला में भीषण गर्मी में बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण, गड्ढे का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर
सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम हेहेगड़ा के चिराई कटवा टोला में सदियों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण लेकिन इस पर कोई अधिकारियों का नजर नहीं है किसी तरह से बात भी होता है तो इस पर गाड़ी वाला जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं उस टोला में ऐसा स्थिति आ गया है कि वहां के जीव जन्तु सब पानी के बीना मर जा रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि एक-दो दिन के अंदर हम लोग का बोरिंग नहीं किया गया तो बरवाडीह प्रखंड को घेराव किया जाएगा। आखिर हम लोग कब तक मरते रहे। जल नल योजना भी ग्रामीण में हो रहा है लेकिन सब दलाल के हाथ में दिया गया जो मोटा रकम कमाने के चक्कर में कहीं भी सही से बोरिंग नहीं किया जा रहा है।