हेहेगड़ा में वन विभाग ने की कार्रवाई, अवैध बीड़ी पता किया जप्त।
सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के प्रभारी नव प्रोन्नत रेंजर नंद कुमार मेहता के नेतृत्व में अवैध बीड़ी पत्ता व्यवसायियों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए छापामारी में 11 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता हेहेगडा के जंगलों से जप्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार छिपादोहर वन क्षेत्र पलामू व्याघ्र परियोजना बफर जोन एरिया में अवैध वन तस्करों द्वारा पूरे जोर-शोर से बीड़ी पत्ता व्यवसाय चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वन विभाग द्वारा अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कारवाई किया जा रहा है .इसी क्रम में गुरुवार शाम को छिपादोहर के हेहेगड़ा जंगलों से नव प्रोन्नत रेंजर नंद कुमार मेहता समेत अन्य वनकर्मियों के सहयोग से छापामारी कर वन तस्करों द्वारा जंगल से तुडाई कर बीड़ी पत्ता को बोरे में भरकर बाहर भेजने की तैयारी किया रहा था इसी क्रम में प्रभारी रेंजर द्वारा 11 बोरी बीड़ी पत्ता जप्त किया गया है. जप्त गए बड़ी पता व्यवसाय करने वाले अज्ञात लोगों आवाश्यक वनजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जप्त किए गए बीड़ी पत्ता को छिपादोहर वन परिसर में रखा गया है.इससे पूर्व छिपादोहर पूर्वी रेंजर द्वारा मंगलवार को 10 बोरा बीड़ी पत्ता जप्त किया था.प्रभारी रेंजर नंद कुमार मेहता ने कहा कि अवैध बीड़ी पत्ता तुड़ाई करने वाले पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी जारी रहेगा.वही वन विभाग की लगातार हो रही कार्रवाई से बीड़ी पता माफियाओं में हड़कम्प है.