एक महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने का मामला आया प्रकाश में, news

मझिगावां गांव के आजाद नगर में एक महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने का मामला आया प्रकाश में 
साकेत मिश्र 
गढ़वा जिला के हरिहरपुर  ओपी क्षेत्र अंतर्गत  सोमवार को मझिगावां गांव के आजाद नगर टोला में बीते दिन रविवार को  रात्रि में एक  महिला की हत्या कर दी गई ,टांगी से वार करके. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया, आगे हम बताते चलें कि मझिगांवा गांव स्थित आजाद नगर टोला के निवासी सुनेश्वर चंद्रवंशी की पत्नी किरण देवी उम्र लगभग 38 वर्ष की देर रात सोने के पश्चात अज्ञात लोगों के द्वारा गर्दन पर टांगी से वार करके हत्या कर दी गई ,इस संदर्भ में मृतक किरण देवी के जेठानी और पुत्री सव्या कुमारी उम्र 14 वर्ष ,संध्या कुमारी उम्र 11 वर्ष ने बताया कि हम लोग रात्रि में मुर्गा खाकर छत पर सोने चले गए और मां किरण देवी नीचे की कमरे में सोनी चली गई थी,सुबह जब  हम लोग छत से नीचे उतरे तो देखा कि मेरी मां अर्ध नग्न अवस्था में  चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है ,तथा गर्दन कटी हुई है। इसके पश्चात ही हम लोगों ने आसपास के लोगों को हल्ला किया , इसके उपरांत मृतक के जेठानी जो मझिगावां गांव के सवंडी टोला में रहती है ,वह भी आ गई. इस घटना के संबंध में आस-पास के लोग एवं मृतक के जेठानी ने बताया कि यहां पर देसी शराब का बिक्री किया जाता था, उक्त मृतक के पति सुनेश्वर चंद्रवंशी भरण पोषण के लिए राजस्थान के उदयपुर एक माह पहले गया है,इस संबंध में भवनाथपुर थाना के इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार ने बताया कि मामले की अनुसंधान चल रहा है जांचो उपरांत कार्रवाई की जाएगी.वही इस घटनाक्रम को लेकर उस गांव में भय व डर का माहौल बना हुआ कि आखिर इस प्रकार से घटनाक्रम से लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa