दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल news

दो बाइक की आमने सामने टक्कर मेंएक गंभीर रूप से घायल
केतार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलीगढ़ पंचायत खरौंधी रोड में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जो ग्रामीणों के सहयोग  से उसे इलाज हेतु भवनाथपुर उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडी  प्रखंड के सतबहिनी गांव निवासी विपिन कुमार यादव पिता लालू यादव ने यूपी रावटसगंज लाइसेंस लेने जा रहा था। जो केतार प्रखंड के बलीगढ़ पंचायत खरौंधी रोड में तीखी मोड़ पर   चेचरिया  गांव निवासी  बबुन्दर  यादव पिता समविहारी यादव दोनों का बाइक आमने सामने टक्कर हो गई जिससे सतबहिनी निवासी विपिन कुमार यादव का पैर फ्रैक्चर हो गया वहीं घटना की सूचना पाकर एसआई संजय हेंब्रम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa