मुखिया ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आठवी बोर्ड मे उत्कृष्ट स्थान लाने वाले सभी भैया,बहनों को सम्मानित किया mukhiya

केतार मुखिया ने  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आठवी बोर्ड मे उत्कृष्ट स्थान लाने वाले सभी भैया,बहनों को सम्मानित किया
केतार (गढ़वा)- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को  आठवी बोर्ड मे उत्कृष्ट स्थान लाने वाले सभी भैया,बहनों को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प के साथ द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई । इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने आठवी वर्ग में 26 भैया ,बहनो के बीच किताब देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा की आप हमेशा गोल बनाकर मेहनत करे। एक दिन आपको निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर विप्रस अध्यक्ष राम विचार साहू, संरक्षक नन्द कुमार प्रजापती, कोषाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता, धनन्जय विश्वकर्मा,दीनानाथ चौधरी सुदीप पाल ,रमेश पाल ,श्वेता कुमारी,मीना कुमारी,चन्दा कुमारी ,कुशुम कुमारी उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda