श्री बंशीधर नगर:--सीबीएससी से मान्यता प्राप्त टेन प्लस टू सीनियर सेकेंडरी मिलिनियम पब्लिक स्कूल का छात्र शशी कुमार ने आईआईटी जेईई एडीभी एआईआर 8384 कैटेगरी 1800 लाकर विद्यालय सहित जिले का नाम गौरवान्वित किया। शनिवार को विद्यालय परिसर में शशि कुमार को भव्य रूप से सम्मानित किया गया। शशि कुमार बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है शशि कुमार ने कहा कि चयनित होने का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षक एवं माता-पिता को देता हूं। जो मुझे हमेशा मार्गदर्शक रहे हैं। ज्ञात हो कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं मेडिकल, इंजीनियरिंग,ज्यूडिशियल,डिफेंस, फैशन,रेलवे,बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर सुशोभित एवं अनेकों छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। जिसका कारण विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा है इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मुमताज राही ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रखेंगे।सम्मान समारोह में शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह,अनेश कुमार यादव, अखिलेश पांडेय,रविशंकर चौबे,जय प्रकाश ठाकुर,सूरज तमंग,अजित पांडेय, शाहिद अंसारी, मनोज कुमार, ऋषिकांत श्रीवास्तव, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।