युवक ने इमानदारी का दिखाया परिचय, मिला एंड्रॉयड फोन को थाना प्रभारी के समक्ष यूजर को लौटाया mobile

डंडई से बिन्दु कुमार की रिपोर्ट 
डंडई का युवक ने इमानदारी का दिखाया परिचय, मिला एंड्रॉयड फोन को थाना प्रभारी के समक्ष  यूजर को लौटाया
 डंडई का एक युवक ने इमानदारी का परिचय दिखाया है। उसने पाया एक एंड्रॉयड फोन को थाना प्रभारी के समक्ष यूजर को लौटाया है। जानकारी के अनुसार  ग्राम  डंंडई निवासी  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक शशिभूषण मेहता और रारो निवासी राहुल कुमार पासवान दोनों  गढ़वा से  डंडई आ रहे थे। इसी क्रम में गढ़वा बाई पास रोड पर टेक्नो एलसी 8 स्मार्टफोन गिरा हुआ पा लिया। इसके बाद ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल  के बारे में डंडई थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दिया।इसके बाद मोबाइल यूजर वंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुंबा खुर्द निवासी मनीष कुमार सिंह ने अपने चाचा बुधन सिंह के मोबाइल से  अपने खोया हुआ फोन पर काल किया । तभी  शशिभूषण मेहता को पता चला कि यह फोन मनीष कुमार सिंह का है। शशि भूषण ने उक्त युवक को थाने बुलाकर थाना प्रभारी  शाबाज अंसारी के समक्ष उसका फोन उसे सुपुर्द किया। खोया हुआ मोबाइल प्राप्त कर यूज़र ने  हर्ष व्यक्त करते हुए शशिभूषण मेहता को धन्यवाद दिया और नेक इंसान बताया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa