डैम में डूबने से बच्चों की मौत पर मंत्री ने जताया दुख,
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करेगी सरकार : मिथिलेश ठाकुर
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर स्थित बभनीखांड़ डैम में डूबने से तीन आदिवासी बच्चों के निधन पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि यह घटाना अत्यंत ही पीड़ादायक है। इस घटना पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त शेखर जमुआर को तत्काल सरकारी प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवार को सहयोग करने का निर्देश दिया है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसे रोकने के उपायों पर भी विचार किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। रकारी स्तर से एवं अपने स्तर से भी वे हर संभव पीड़ित परिवार का मदद करेंगे।