प्रखंड समन्वयक सह के. आर. पी. का दो दिवसीय प्रशिक्षण किया जाना है। krp

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट 

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रखंड समन्वयक सह के. आर. पी. का दो दिवसीय प्रशिक्षण किया जाना है।
गढ़वा जिला सभी साक्षरता प्रेरक भाई बहन सभी प्रखंड समन्वयक भीटी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनांक 14/6/से 15/ 6 2023 को सभी प्रखंड समन्वयक सह के आर पी का प्रशिक्षण जिला स्तर पर किया गया तत्पश्चात जिले में प्रखंड स्तरीय सभी 23 प्रखंड एवं नगर परिषद नगर पंचायत का अनुमंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 19/6 को गढ़वा अनुमंडल 21/6 को नगर अनुमंडल तथा 22/6 को रंका अनुमंडल का प्रेरक सह एम टी एवं भीटी का प्रशिक्षण होना निश्चित हुआ है जो प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर ही किया जाएगा।
जिला साक्षरता समिति गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जिला साक्षरता समिति गढ़वा के द्वारा प्रशिक्षण हेतु प्रखंड स्तर पर पत्र प्राप्त हुआ है। जिले के सभी साक्षरता कर्मी भाई बहनों से कहना है कि ससमय पर पहुंचे इस प्रशिक्षण में सभी लोग को उपस्थित होना जरूरी है ताकि हम अपने आने वाले कार्य में अपनी जिम्मेवारी हो जिला साक्षरता कर्मी महासंघ जिला गढ़वा

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa