मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
अवैध लोडेड देसी कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार भेजे गए जेल।
मेराल थाना अंतर्गत करकोमा गांव यूरिया नदी पुल के पास से अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार बाइक सवार दोनों युवकों को जेल भेज दिया इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार दो युवक किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना के आधार पर अपराधियों की धर दोबोचा करकोमा गांव के यूरिया नदी पर नवनिर्मित बने पुल के पास एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अवैध लोडेड कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के बाद थाना में आर्म्स एक्ट 97/2023 दी 13/06/2023 25(1 b)a/26/35 धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया