किरण देवी हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्या में शामिल अभियुक्त मनोज को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। kandi

हरिहरपुर ओ0पी0 अंतर्गत किरण देवी हत्याकांड में SDPO श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में  गठित टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन कर हत्या में शामिल अभियुक्त मनोज रजवार को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
हरिहरपुर ओपी अंतर्गत ग्राम मझिगवां, टोला आजाद नगर के निवासी किरण देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति सुनेश्वर, राम की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था ,तत्पश्चात इस आशय का सनहा दर्ज कर सूचना का सत्यापन किया गया। सूचना सत्य पाए जाने पर इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा को दी गई ‌।पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा के द्वारा उक्त मामला का त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कांड उद्भेदन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की गई ।तत्पश्चात यह बात प्रकाश में आया कि मृतिका किरण देवी पति सुनेश्वर राम पूर्व में अपने पड़ोस के रहने वाले मनोज रजवार उम्र करीब 35 वर्ष पे0-स्व0 बिफन रजवार, ग्राम मझिगवां, टोला सवन्डी, थाना भवनाथपुर , ओपी हरिहरपुर से प्रेम करती थी बाद में मृतिका किरण देवी अपने पूर्व प्रेमी मनोज रजवार को छोड़कर ग्राम मझिगवां ,टोला अकड़हवा टोला के रहने वाले जयराम शर्मा पिता ,बच्चा शर्मा प्रेम करने लगी थी, इसी बात से मृतिका किरण देवी एवं उसके पूर्व का प्रेमी मनोज रजवार से विवाद चल रहा था दिनांक 04/05/2023की रात्रि में मृतिका किरण देवी पति सुनेश्वर राम सोये हुए अवस्था में पूर्व प्रेमी मनोज रजवार पिता ,बिफन रजवार के द्वारा आक्रोश में मृतिका के घर आकर धारदार कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई । वहीं हत्या में प्रयुक्त खून लगा कुल्हाड़ी खून का धब्बा लगा हुआ सफेद काला चेकदार फूल शर्ट बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज रजवार उम्र करीब 35 वर्ष पे0- स्व 0 बिफन रजवार, ग्राम मझिगवां, टोला सवन्डी थाना भवनाथपुर ओपी हरिहरपुर का रहने वाला था मिली जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि इस प्रकार की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था अब जाके गांव के लोगों को शान्ति मिला है। वहीं दिनांक 13/06/2023 दिन मंगलवार को गिरफ्तार कर गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वही इस छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी इस प्रकार हैं प्रमोद कुमार केसरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर। कृष्णा कुमार पु0नि0, भवनाथपुर अंचल। पु0अ0नि0 कुंदन कुमार सिंह प्रभारी हरिहरपुर ओपी। पु0अ0नि0 रामभरोसा शर्मा। सा0अ0नि0पतरस भेंगरा। स0अ0नि0 कामदेव महतो तथा सहस्त्र बल शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa