हुल के महत्व को आज के समय मे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिये:झामुमो jmm

झामुमो नेताओ ने हुल दिवस मनाया
हुल के महत्व को आज के समय मे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिये:झामुमो
श्री बंशीधर नगर-स्थानीय जलक्रांति भवन में शुक्रवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हुल दिवस मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ सिदो कान्हो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संथाल समुदाय को हल की आग ने तपाकर एक ऐसे समुदाय में तब्दील कर दिया जो अपनी जमीन व जमीर के लिये पीछे हटने वालो में नही रहा संथाल हुल 1855 में एक मजबूत तरीके से घटित क्रांति थी।वक्ताओं ने कहा कि हुल के महत्व को आज के समय मे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिये महाजनों व अंग्रेजी व्यवस्था के शोषण से मुक्ति इस क्रांति का एक प्रमुख उद्देश्य था।सिदो,कान्हू,चाँद, भैरव,फूलो,झानो सहित कई महापुरुषों का इस क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान था वक्ताओं ने कहा कि आज हम सबो को शोषण व अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर धारदार आंदोलन का संकल्प लेना चाहिये कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान,मुकेश कुमार सिन्हा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय,देवेन्द्र सिंह,गोपाल प्रसाद,मनोज पासवान,छोटन सिंह,रजनीकांत देव,किरण देवी,विक्रमादित्य पांडेय,राम प्यारी,कालीचरण प्रसाद,प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमर राम ने किया

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa