जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना -मनदीप विश्वकर्मा गिरफ्तार jamin

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
मेराल थाना कांड संख्या-85/23,   02/06/23, धारा 147/148/ 149/ 341/ 324/ 307/ 452 504 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त मनदीप विश्वकर्मा पिता रामनारायण विश्वकर्मा ग्राम- सोहबरिया ,थाना मेराल, जिला- गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa