मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
मेराल थाना कांड संख्या-85/23, 02/06/23, धारा 147/148/ 149/ 341/ 324/ 307/ 452 504 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त मनदीप विश्वकर्मा पिता रामनारायण विश्वकर्मा ग्राम- सोहबरिया ,थाना मेराल, जिला- गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी।