सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखण्ड के होसिर गांव में जल नल योजना का बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार एवं घोटाला का खेल चल रहा है जहां ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि जल नल योजना के तहत पानी टंकी अधूरा खड़ा कर दिया है और पाइपलाइन अब तक किसी के घर तक नहीं पहुंच पाया है, जहां ग्रामीणों को कहना है कि हम लोग ठेकेदार को बोलते हैं तो ठेकेदार द्वारा बोला जाता है कि जिसको जिसको गरज है वो अपने से पाइपलाइन ले जाए, इसे साफ पता चलता है कि जल नल योजना का राशि घोटाला बाजी हो रहा है। और बता दे कि नाबालिक लड़का से भी काम कराया जा रहा है। शासन-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की तरफ ले जाते हुए कई योजनाएं संचालित तो कर रही हैं, मगर शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं। इसे ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही। जहां शासन ने इसके लिए गांव में पाइपलाइन बिछाकर हर घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नल जल योजना के नाम पर ठेकेदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर आधी अधूरी योजना को पूरा दिखाकर लाखों रुपये का घोटाला किया जाता है।