मेराल प्रखंड अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत अभियुक्त को भेजा गया जेल। jail

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
मेराल प्रखंड अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत अभियुक्त को भेजा गया जेल।
थाना कांड संख्या -92/ 23 ,दिनांक- 5/06/23, धारा - 306 / 34 भा0द0वि० के प्राथमिकी अभियुक्त उमाशंकर पासवान पिता-भुवनेश्वर पासवान सा०- लातदाग, कांड संख्या -91/23, दिनांक- 05/06/23 धारा - 379/ 511 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त नूरानी अंसारी पिता अयूब अंसारी सा०-तिसरटेटुका को विधिवत गिरफ्तार एवं (2) विधि विरुद्ध किशोर अहमद अंसारी पिता अमरूउद्दीन अंसारी -ग्राम तिसरटेटुका, को विधिवत निरूद्ध कर तीनों थाना -मेराल, जिला गढ़वा  को माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत अभियुक्त को न्यायिक हिरासत एवं विधि विरुद्ध किशोर को संप्रेक्षण गृह पलामू में जमा करने थाना से भेजा गया।
प्राथमिकी अभियुक्त उमाशंकर पासवान द्वारा बीते कल अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया गया था जिसके कारण उनकी पत्नी ने फांसी लगा लिया था एवं कांड सं०- 91/23 के अभियुक्त एवं विधि विरुद्ध किशोर द्वारा बीते रात्रि में हसनदाग पंचायत भवन में लगे सोलर प्लेट को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसके उपरांत ग्रामीणों के द्वारा विधि विरुद्ध किशोर अहमद अंसारी को पकड़कर थाना को सपूत किया गया छापामारी उपरान्त प्राथमिकी अभियुक्त नुरानी अंसारी पिता अयुब अंसारी, सा०-तिसरटेटुका को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने बयान में स्वीकार किया सोलर चोरी करने का प्रयास किया एवं ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर भाग जाने की बात स्वीकार भी किया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa