अवैध चदरा चिमनी इट भट्ठा ध्वस्त, भट्ठा संचालक पर नही हुई कारवायी it

अवैध चदरा चिमनी इट भट्ठा ध्वस्त, भट्ठा संचालक पर नही हुई कारवायी
विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के अमहर गांव पचफ़ेड़ी टोला बाकी नदी स्थित अवैध रूप से संचालित चदरा चिमनी इट भट्ठा को खनन पदाधिकारी नन्ददेव बैठा एवम अंचलाधिकारी निधि रजवार ने ध्वस्त किया.
खबर लिखे जाने तक इट भट्ठा पर स्टॉक किये गए लगभग 10 लाख इट एवम संचालक पर नही हुई कारवायी।
2 वर्ष पूर्व भी किया गया था कारवायी, लेकिन अवैध कारोबारी मोटी रकम कमाने में लगे रहे.


मौके पर अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित चिमनी इट भट्ठा के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि दो चदरा वाले इस चिमनी भट्ठा में भट्ठा मालिक के द्वारा आग लगाई गई थी. जिसे ध्वस्त किया गया है. थाना क्षेत्र में अवैध चिमनी भट्ठा को किसी भी परिस्थिति में चलने नहीं दिया जाएगा. इस अवैध कारोबार के जरिए सरकार को भारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी. इसी के आलोक में चिमनी भट्टा को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि यह 501 मार्का चिमनी भट्ठा गढ़वा के सुनील कुमार मेहता पिता कृष्णा महतो का बताया जा रहा है.
अवैध रूप से संचालित 501 चिमनी भट्ठा को पदाधिकारी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. भट्ठा स्थल पर लगभग 10 लाख इट भट्ठा मालिक के द्वारा स्टॉक कर रखा गया है. स्टॉक इट को जप्त कर कारवायी करने की बात पर खनन पदाधिकारी नन्ददेव बैठा ने कहा कि कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है. इस लिए भट्ठा पर कानूनी कारवायी नही करेंगे. उन्होंने मौके पर अपनी बचाव करते हुए सीओ को कारवायी करने के लिए कहा है.

मालूम हो कि अमहर बाकी नदी स्थित संचालित चिमनी इट भट्ठा को 2 वर्ष पूर्व भी ध्वस्त किया गया था. इट भट्ठा ध्वस्त कर सभी इट को जप्त करते हुए संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई थी. लेकिन इस बार भट्ठा मालिक पर कोई कारवायी नही किये जाने पर खानापूर्ति कर लिए जाने की चर्चा जोरों पर है.
वही अंचलाधिकारी निधि रजवार के द्वारा एक के बाद एक बड़ी करवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गई है. एक महीने पूर्व ही अंचलाधिकारी ने पिपरी कला बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन कर रहे हैं सात ट्रैक्टर को पकड़ कर अवैध कारोबारियों के कमर तोड़ दी थी. इसके बावजूद भी अवैध कारोबारी बेखौफ होकर कारोबार करने में लगे हुए हैं. 

खबर लिखे जाने तक इट भट्ठा एवम संचालक के ऊपर कोई कारवायी नही की गई थी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa