जल वायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव एवं इसके उन्नमूलन हेतु विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई। garhwa

जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCCHH) के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।
समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (National Programm on climate change and human health- NPCCHH) के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में जल वायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव एवं इसके उन्नमूलन हेतु विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई। उपायुक्त ने एक-एक कर विभिन्न विभागों की सहभागिता एवं आपसी समन्वय से कार्य करने पर चर्चा करते हुए National Programm on climate change and human health को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन, डॉ अनिल कुमार एवं नुमेरोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार द्वारा NPCCHH विषय पर विभागों के दायित्व को बताया गया। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के कारण होने वाले विभिन्न बीमारियों के उन्मूलन के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में कृषि उत्पाद पर जलवायु परिवर्तन, शहरी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी, साफ सफाई पर ध्यान समेत अन्य विषय पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन, सिविल सर्जन गढ़वा, डॉ अनिल कुमार समेत उपाधीक्षक सदर अस्पताल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गढ़वा, जिला शिक्षा अधीक्षक, एमवीआई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa