घर जाकर अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित करने का कार्य किया गया garhwa

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल  के द्वारा वैश्य समाज के दो परिवारों के बच्चे परमेश्वर प्रसाद गुप्ता (टेंट हाउस )के पुत्र नीट मेडिकल परीक्षा में एवं दिलीप केसरी टंडवा निवासी के पुत्र अमन केसरी को पंचायत सचिव बनने पर उनके घर जाकर अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित करने का कार्य किया गया
          नीट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी
अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल के द्वारा कहा गया बहुत खुशी की बात है वैश्य समाज के बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा एवं अच्छे पद पर चयनित हो रहें है वैश्य समाज के अन्य बच्चों को भी इन सभी बच्चों से प्रेरणा लेने की जरूरत है
            पंचायत सेवक पद पर चयन
मौके पर उपस्थित महामंत्री उमेश कश्यप
 उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता सचिव मनीष गुप्ता  कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल आकाश केसरी शुभम केसरी मनीष कमलापुरी अन्य साथी गण उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa