नामधारी कॉलेज गढ़वा के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विधायक भानु प्रताप शाही को ज्ञापन सौंपते . garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
 गढ़वा के श्री सतगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज गढ़वा के अंगीभूत इंटर कॉलेजों के  शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की ओर से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही को एक मांग पत्र सौंपा गया . संघ की ओर से रामा मेहता रमेश विश्वकर्मा ऋषिकेश दुबे नागेंद्र प्रसाद यादव विजय प्रजापति बबन पासवान रंजन ठाकुर शालिग्राम चंद्रवंशी ने विधायक भानु प्रताप शाही
 से मिलकर ज्ञापन सौंपा. 
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि झारखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभावों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवा में नियमितीकरण की जाय, एवं  वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इंटर कॉलेजों में नामांकन अध्यापन और शिक्षक कर्मचारियों की सेवा जारी रखी जाय, साथ ही उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं अपनी पीड़ा को अवगत कराते हुए बताया कि वह इंटरमीडिएट सेक्शन में अत्यंत अल्प वेतन पर भी  वर्षों से विद्यार्थियों को पढ़ाते रहे हैं, उन्होंने नियमितीकरण सेवा समायोजन एवं उचित मानदेय दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में विधायक श्री भानु प्रताप शाही ने  गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कहा कि मामला पूरे झारखंड का है, इसे मजबूती से आने वाले विधानसभा सत्र में रखी जाएगी और आप लोग के सेवा समायोजन को लेकर सरकार तक बातों को पहुंचाई जाएगी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa