उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार के माध्यम से निदेशक डीआरडीए ने सुनी आमजनों की समस्याएं।
उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में राशनकार्ड, जमीन विवाद, जमीन सीमांकन, अतिक्रमण, आंगनबाड़ी केंद्र,विद्युत समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।*
सर्वप्रथम मेराल प्रखंड के ग्राम पेस्का निवासी नंदकिशोर प्रसाद, पिता स्वर्गीय जोखन साव प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु जनता दरबार में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त कार्यालय को निर्देशित किया गया। मंझिआंव प्रखंड के करुई ग्राम निवासी माया कुंवर, पति स्वर्गीय नंदू बैठा ने अपने जमीन के सीमांकन हेतु आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी मंझिआंव को निर्देशित किया गया। कड़वा प्रखंड के ग्राम लखना निवासी शम्स रेजाखा, पिता एकबाल खा ने अपने राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने हेतु आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। गढ़वा प्रखंड के सोनपुरवा, टांडी के समीप रह रहे 10 से 15 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत तार एवं पोल उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया। चिनिया प्रखंड के ग्राम मसरा अंतर्गत मुरटंगी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को लेकर सविता कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।