उपायुक्त-सह-जिला-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, शेखर जमुआर द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आज रंका प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अरुण उंराव एवं उनकी टीम द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR, 2024) को लेकर बैठक किया गया। बैठक में रंका एवं रमकंडा प्रखंड के सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर Pre-Revision Activities एवं Revision Activities के तहत् की जाने वाली कार्रवाई, ERO Net 2.0 एवं BLO App के संचालन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बीएलओ को बताया गया कि बीएलओ एप्प के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा। बैठक में सभी बीएलओ एवं अन्य संबंधित को घर-घर जाकर मतदाता सूची वेरिफिकेशन कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिससे मतदाता सूची को सुदृढ़ किया जा सके। बैठक में फॉर्म 6, 7 एवं 8 के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रवीर कुमार चौबे, उच्च वर्गीय लिपिक, जिला निर्वाचन शाखा, चन्द्रशेखर दूबे, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला निर्वाचन शाखा, हरिद्वार तिवारी, सहायक प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन शाखा, दीपक कुमार शुक्ल, हेल्प डेस्क मैनेजर, जिला निर्वाचन शाखा समेत रंका एवं रमकंडा प्रखंड के बीएलओ, सुपरवाइजर,कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गढ़वा 80 अंतर्गत 13 जून 2023 को रंका एवं रमकंडा में मतदान केंद्र संख्या 340 से 419 तक एवं 420 से 455 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से रंका प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्धारित है, दिनांक 15 जून 2023 को गढ़वा एवं डंडा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 117 से 289 तक एवं 290 से 306 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से गढ़वा प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्धारित है, दिनांक 16 जून 2023 को मेराल एवं चिनिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 01 से 116 तक एवं 307 से 339 तक अपराहन 3:00 बजे से मेराल प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्धारित है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 81 भवनाथपुर हेतु दिनांक 17 जून 2023 को खरौंधी, केतार, भवनाथपुर एवं कांडी प्रखंड के 01 से 48 तक 49 से 100 तक 101 से 179 तक पूर्वाहन 11:30 बजे से भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्धारित है एवं दिनांक 21 जून 2023 को नगर उंटारी, बिशनपुरा एवं रमना के मतदान केंद्र संख्या 180 से 269 तक 270 से 301 एवं 302 से 363 तक पूर्वाहन 11:30 बजे से नगर उंटारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्धारित है। साथ ही अपराहन 3:00 बजे से सगमा, धुरकी एवं डंडई के मतदान केंद्र संख्या 364 से 391 तक 392 से 442 तक एवं 443 से 502 तक प्रखंड कार्यालय डंडई के सभागार में निर्धारित है।