एक महिला अपने दुधमुहे बच्ची को एक अनजान महिला के पास छोड़कर फरार garhwa

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में गुरुवार की अहले सुबह एक महिला ने अपने दुधमुहे बच्ची को एक अनजान महिला के पास छोड़कर फरार हो गई ।जिसे कुछ देर बाद वापस नही होने पर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में तैनात होम गार्ड के जवान के द्वारा इसकी सूचना भवनाथपुर थाना प्रभारी  रामेस्वर उपाधया को दी गई ।उपाध्या ने अस्पताल पहुँचकर पहले बच्चे को स्वास्थ्य जांच डॉ प्रियंका कुमारी से कराने के बाद सिडब्लू सी के उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी ।जहां से स्थानी सीडब्लूसी के रावर्ट्स के कच्छप को बच्चे को सौंपते हुए भवनाथपुर महिला आरक्षी के साथ सुरक्षित गढवा भेजा गया ।इस घटना की सूचना आग की तरह फैलते ही लोंगो के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है कि आखिर किस मजबूरी में एक माँ अपने लगभग 20 दिन के नवजात बच्ची को किसी के हवाले कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में कवलदाग गांव की विश्वनाथ पासवान की महिला कुंती देवी सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में आई थी कि गुरुवार की सुबह लगभग पाँच बजे एक महिला आई और कुंती से बोली कि मेरी बच्ची को गोद मे कुछ देर के लिए पकड़िये मै आवश्यक कार्य से पांच मिनट में आती हूँ इसके बाद महिला लगभग एक घण्टे तक नही लौटी ।तब जाकर अस्पताल के डिवटी में लगे गार्ड को घटना की जानकारी दी ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa