अनियंत्रित होकर पलटी सवारी गाड़ी, बाल-बाल बचा ड्राइवर,
सोनू कुमार/चुंगरू
मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत आटीखेता में एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे हैं वाहन ड्राइवर द्वारा मोड़ नहीं घूमने से गाड़ी पलट गई जहां बता दे की गाड़ी मदन उरांव को बताया जा रहा है। जहां गाड़ी मैं केवल ड्राइवर ही था जो कोई घटना नहीं हुआ बाल-बाल बच गया।