मुल्क में आपसी भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी गई
बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है:तौहिद
श्री बंशीधर नगर-त्याग एवं बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रो में आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।ईद उल अजहा का नमाज गोसाईबाग स्थित ईदगाह में, बरडीहा जामा मस्जिद,कधवन कोइन्दी ईदगाह में,कुशदण्ड ईदगाह ,नरही ईदगाह, सहित अन्य ईदगाह एवं मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा किया इस दौरान मुल्क में आपसी भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी गई, साथ ही लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा का मुबारकबाद भी दिया इसके बाद लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा की ईदगाह एवं मस्जिद के समीप मेला लगा हुआ था जिसमें बच्चे अपने मन पसन्द के खिलौने खरीदते देखे गये गोसाईबाग स्थित ईदगाह में मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने नमाज अदा कराया इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान ने कहा कि बकरीद त्याग एवं बलिदान का त्योहार है उन्होंने कहा कि बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है इस्लाम में एक साल में दो तरह की ईद मनाई जाती है एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरे बकरीद। एक ईद समाज में प्रेम मिठास घोलने का संदेश देता है, वहीं दूसरी ईद अपने कर्तव्य के लिए जागरूक रहने का सबक सिखाता है मौके पर सदर तोहिद खान,सलाहुद्दीन खान,आमीन खान,लालबाबू खान,हाजी नेजाम खान, तस्लीम खान, शमीम खान,शोएब आलम,तस्लीम खान,पप्पू खान,हैदर खान,आजाद खान,फुलटून खान,समसुल सिद्दीकी,महमूद आलम सीनियर,सद्दाम आलम,बाबू, सुहैल,शाहबाज, सलमान,अजहरुल सहित बड़ी संख्या में लोगो ने ईद उल अजहा का नमाज अदा किया इधर बरडीहा मस्जिद में ईद उल अजहा का नमाज हाफ़िज़ मनउवर अंसारी ने अदा कराया। इस अवसर पर सदर मुश्ताक अहमद शेख,डॉ ताहीर हुसैन, राहत हुसैन,उस्मान अंसारी, सलीम अंसारी, शमीम अख्तर,वकील अहमद,मकबूल अहमद,फिरोज आलम,राकिब अनवर,डॉ रिजवान अहमद,मसउवर अंसारी,अब्दुल हफीज,अमीर हसन अंसारी,अजीज,शाहिद,भानु, मकसूद, रागिब,शाहिद, कासिफ,रासिब,खालिद गुलाम,समसिर,असलम,अहमद,सहित बड़ी संख्या में लोगो ने ईद। उल अजहा का नमाज अदा किया
:--ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह दल बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आये।