दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला। dc garhwa

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला।
उत्सव गार्डेन, गढ़वा स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम स्थल आगमन पर जेएसएलपीएस द्वारा पारंपरिक ढंग से उपायुक्त, उप विकास आयुक्त समेत अन्य का स्वागत किया गया, साथ हीं डीपीएम जेएसएलपीएस मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यशाला में उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार राय द्वारा स्वागत उद्बोधन में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया गया।*
कार्यशाला में कार्यक्रम प्रबंधक, अखिलेश्वर मिश्र ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इससे कैसे युवा जुड़ सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से जुड़ने के लिए आप अपने नज़दीकी ग्राम संगठन, संकुल संगठन अथवा झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के प्रखंड एवं जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते है। इसके •अलावा आप संकुल संगठन की मदद से जॉब रिसोर्स पर्सन (JRP) से संपर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है। रोजगार-सह- प्रशिक्षण के लिए योग्य अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के जेआरपी (JRP) के पास उपलब्ध युवा आंकड़ा संग्रह पंजी में अपना पंजीकरण करवा सकते है साथ ही साथ उपलब्ध मोबाइल नंबर एवं क्यूआर कोड के तहत विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कई अन्य जानकारी भी दिया एवं किस प्रकार से ट्रेनिंग, प्लेसमेंट समेत अन्य प्रक्रिया का संचालन किया जाता है, इसकी भी जानकारी उन्होंने दिया।
कार्यशाला में उपायुक्त ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर, नियमित वेतन आधारित रोज़गार से जोड़ना एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने को लेकर कई प्रमुख बातें कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं इससे आमजनों को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय से योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश दिया। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से सुनिश्चित करे जा सके। कार्यशाला में उपायुक्त द्वारा अच्छे कार्य करने वाले ब्लॉक मिशन मैनेजमेंट यूनिट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें रंजीता कुमारी, कांडी प्रखंड BMMU को प्रथम, अर्चना गुप्ता, नगर उंटारी प्रखंड BMMU को द्वितीय एवं प्रतिमा देवी, भंडरिया प्रखंड BMMU को तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को सम्मानित किया गया। उक्त के अलावे कार्यशाला में तीन जॉब रिसोर्स पर्सन- JRP एवं दो प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन एजेंसी PIA को भी अच्छे कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।*
उल्लेखनीय है कि डीडीयू-जीकेवाई, दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का अभिन्न अंग है, जिसके तहत झारखण्ड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोज़गार युवाओं को उनके रूचि एवं आकांक्षा के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं नियमित वेतन आधारित रोज़गार से जोड़ा जाता है। इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के ग्रामीण बेरोज़गार युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि युवा अपने कौशल को पहचान बनाकर अपने लिए आत्मनिर्भरता की नई राह तैयार कर सके। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से अध्यक्ष, जिला परिषद, गढ़वा, शान्ति देवी, उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार राय, निदेशक, डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिमा कुमारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, इंदु भूषण लाल, डीडीएम नाबार्ड, लक्षण कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक, अखिलेश्वर मिश्र, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, साकेत कुमार पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी, संजीव कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस सुशिल दास, एडीपीएम नवल किशोर समेत सभी प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बीपीएम, सभी वार्डेन, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय, सभी PPIA Fellow, गढ़वा एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa