जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa

भाजपा नगर मंडल गढ़वा ने जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग


गढ़वा: भीषण गर्मी और जल संकट की समस्या को देखते हुए भाजपा नगर मंडल गढ़वा ने मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में गढ़वा उपायुक्त के नाम उपविकास आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने पर चिंता जताते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर से जलापूर्ति कराने की मांग की गई है।

मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली लापरवाहीपूर्ण है। प्रचंड गर्मी में आम लोगों को नित्यकर्म जैसे जरूरी कार्यों के लिए भी पानी की सख्त जरूरत होती है। जलापूर्ति विभाग द्वारा एक सप्ताह तक शहरी जलापूर्ति बंद कर दी गई है, जो मेंटेनेंस के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का मेंटेनेंस किसी अन्य मौसम में किया जाना चाहिए था, जब पानी की मांग कम होती।

उन्होंने बताया कि शहर के चापानल और कुओं का जल स्तर पहले ही नीचे चला गया है, जिससे वैकल्पिक स्रोतों से भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में नगर परिषद को तत्काल संज्ञान लेकर सभी वार्डों में टैंकर से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, अंकित तिवारी, लक्ष्मी पांडे, बंधु राम, शुभम गुप्ता, संतोष कश्यप, राकेश शंकर गुप्ता, विशाल गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa