मुखिया ने उपायुक्त को आवेदन देकर समन्वयक पर किया कार्रवाई की मांग... dc

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर:मकरी के मुखिया ने उपायुक्त को आवेदन देकर समन्वयक पर किया कार्रवाई की मांग...
भवनाथपुर : प्रखण्ड के मकरी पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन कर आवास समन्वयक पर कारवाई करने की मांग की है।
मुखिया सरिता देवी के दिए आवेदन में उलेख किया है कि 7 जून को क्षेत्र भ्रमण के दौरान भवनाथपुर प्रखण्ड में कार्यरत आवास समन्वयक सिराज अहमद के विरुद्ध लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। लोगों का कहना है कि सिराज अहमद के द्वारा वैसे लोगो का ही आवास निर्माण का भुकतान किया जाता है जो पैसे देते हैं। सिराज अहमद के द्वारा आवास नही बनाने वाले लाभुक को भी पैसा लेकर फाइनल भुकतान कर दिया गया है। एवं स्वीकृति प्रक्रिया क्रमांक में भी ऊपर नीचे किया जा है। लाभुक द्वारा मनरेगा से मजदूरी भुकतान की जानकारी लेने जाने वाले लाभुक को डांट कर भगा दिया जाता है।

मुखिया सरिता देवी ने आवेदन में उलेख किया है कि ग्रामीणों के शिकायत का हस्ताक्षर उक्त आवेदन के साथ कई बार लिखित एवं मौखित शिकायत करने के बावजूद प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी के द्वारा न तो कोई जांच किया गया और नही कारवाई किया गया। जिस से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
*बीडीओ द्वारा कारवाई नही करने से समन्वयक का हौसला बुलन्द*
आपको बता दे कि पंडरिया पंचायत के करमाही टोला मे बिरसा आवास दिखा कर प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकासी करने के खबर छपने के बाद बीडीओ जयपाल महतो ने तुरंत आनन फानन में जांच किया और जांच में मामला का पुष्टि होने के बावजूद आज तक प्रखण्ड समन्वयक के विरुद्ध किसी भी तरह का कोई कारवाई नही किया गया,सहित प्रखण्ड समन्वयक के विरुद्ध सैकड़ों - लिखित मौखित शिकायत मिलने बावजूद किसी भी तरह का कोई कारवाई नही होने से समन्वयक सिराज अहमद का हौसला बुलन्द है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa