बिजली बिल ब्याज माफी योजना जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, dc

लातेहार: बिजली बिल ब्याज माफी योजना जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिये क्या है सरकार की योजना
   सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एक) मुश्त समाधान योजना 2023) के तहत आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं गावों में घुम-घूम कर आम लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगी।

क्या है बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना 2023)

इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफ।
बिजली बिल ब्याज माफी का भुगतान 5 आसान किश्तों में करने की सुविधा दी जा रही हैं।
घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी एवं कृषि व सिंचाई, निजी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी योजना से आच्छादित किया जायेगा।
यह बिजली बिल माफी योजना 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लागू है।
बकायेदार विच्छेदित (LD) लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलू उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa