माननीय राज्यपाल, झारखंड के दौरे के मद्देनजर उपायुक्त ने अंतिम तैयारियों को लेकर किया समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश। dc

माननीय राज्यपाल, झारखंड के दौरे के मद्देनजर उपायुक्त ने अंतिम तैयारियों को लेकर किया समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
कल दिनांक- 09.06.2023 को माननीय राज्यपाल, झारखंड, श्री सीoपीo राधाकृष्णन का गढ़वा जिलान्तर्गत रमकंडा प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के मद्देनजर आज रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों संग तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था समेत अन्य को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सक्रिय होकर कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से भी उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa