उपायुक्त की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त एवं मृत चौकीदारों की एसीपी व एमएसीपी का लाभ प्रदान करने से संबंधित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक सम्पन्न dc garhwa

उपायुक्त की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त एवं मृत चौकीदारों की एसीपी व एमएसीपी का लाभ प्रदान करने से संबंधित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक सम्पन्न
आज दिनांक- 22 जून 2023 को उपायुक्त, गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में  उनके कार्यालय वेश्म में सेवानिवृत्त/मृत चौकीदारों के लंबित ACP/MACP का लाभ प्रदान करने से संबंधित जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न की गई। बैठक में समिति द्वारा गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों के कुल 30 सेवानिवृत्त/मृत चौकीदारों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने का निर्णय लिया गया।
ACP/MACP से लाभान्वित होने वालों में अंचल गढ़वा से मुरत राम, मुंद्रिका राम, रहमतुल्ला शेख एवं मूंग विहारी दुसाध कुल 04 लोगों को लाभ दिया गया, जबकि अंचल नगर उंटारी से जमाल हुसैन, शहाबुद्दीन मियां, हृदया कुर्मी, बिहारी दुसाध, नकु दुसाध, नान्हू राम एवं कृष्णा दुसाध कुल 07 लोगों को लाभान्वित किया गया। धुरकी अंचल से 01 खुनु दुसाध एवं मेराल अंचल से कुल 12 चौकीदारों को लाभ दिया गया, जिसमें रामप्रीत राम, अंतु तुरी, लक्ष्मी राम, अवध विहारी राम, रामकेश राम, झरी राम, छकु दुसाध, हरिकिशुन राम, राम लखन राम, लखन साव, गजाधर राम तथा लक्ष्मण राम शामिल हैं। इसी प्रकार मंझिआंव अंचल से साधु राम, दुखी राम, केदार राम, रामयश राम, सकलदीप राम एवं रामसुंदर राम कुल 06 लोगों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार मुर्मू, जिला लेखा पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा विकास कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa