डंडई से बिन्दु कुमार की रिपोर्ट
डंडई प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न इलाकों में गुरुवार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार
डंडई प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न इलाकों में गुरुवार को त्याग एवं बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। ईद उल अजहा का नमाज प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में सामूहिक रुप से अदा की गयी। इस दौरान मुल्क में आपसी भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी गई, साथ ही लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा का मुबारकबाद दिया और लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा की।अलग-अलग पंचायतों के ईदगाहो पर मुलाना के द्वारा नमाज अदा कराया गया । शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस भी क्षेत्रों में मुस्तैद दिखाई दी। पुलिस का पेट्रोलिंग भी लगातार होता रहा।
वहीं शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद संपन्न कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव और अंचलाधिकारी चोना राम हेंब्रम विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बकरीद को लेकर बैरियादामार गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि बकरीद त्याग एवं बलिदान का त्योहार है उन्होंने कहा कि बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है इस्लाम में एक साल में दो तरह की ईद मनाई जाती है एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरे बकरीद |