डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
डंडई में एक वृद्ध ने आत्महत्या करने का किया प्रयास।
डंडई थाना क्षेत्र के झोतर गांव निवासी परमेश्वर चौधरी 70 वर्ष डीजल तेल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसका इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि परमेश्वर चौधरी को घर में पतोहू समय पर खाना नहीं देते हैं । मांगने पर उल्टा गाली गलौज भी करता है। उसी बात से आक्रोश में आकर परमेश्वर चौधरी ने डीजल पी लिया। गंभीर अवस्था को देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है।