नवजात मृत शिशु को जलते कचड़े के गड्ढे में फेंकने के मामले में दोनों एनएम एवं दाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, breaking news

रेफरल अस्पताल में नवजात मृत शिशु को जलते कचड़े के गड्ढे में फेंकने के मामले में दोनों एनएम एवं दाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मझिआंव रेफरल अस्पताल में शनिवार को पलामू जिला के रजहारा के लहलहे गांव की मनदीप विश्वकर्मा के 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी मधु देवी को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया गया था। जहां पर कार्यरत एन एम निर्मला कुमारी मंजू कुमारी एवं दाई दौलतीया देवी के द्वारा मधु देवी से जन्मे 5 माह के मृत शिशु को जलते हुए कचरे के गड्ढे में डाल दिया गया था। जिसको लेकर मामला प्रकाश में आने के बाद खबर को प्रमुखता से दिखाई गई थी। जिसमें दिल्ली एवं राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के द्वारा रविवार को मामले की जांच की गई और दोनों एनएम निर्मला कुमारी मंजू कुमारी एवं दाई दौलतीया देवी से पुछ ताछ के बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।
इधर दिन सोमवार को थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि तीनों दोषी महिलाओं के खिलाफ 11 जून 2023 को रेफरल अस्पताल प्रभारी गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन मिलने पर थाना कांड संख्या 66/23 11 जून 2023 के तहत धारा 315, 201, 34 भादवी के अंतर्गत निर्मला कुमारी मंजू कुमारी एवं सफाई कर्मी दौलती देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दिन सोमवार को वरीय पदाधिकारी को सूचना करते हुए तीनों अभियुक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में शामिल पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो एस आई विकास कुमार एएसआई चंद्रशेखर आजाद एवं पुलिस बल शामिल थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda