शराब के नशे में चालक ने घर में घुसाई बोलोरो, bolero

शराब के नशे में चालक ने घर में घुसाई बोलोरो, बाल-बाल बचे चालक एवं सवार महिला एवं बच्ची
बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा तिन मुहान के समिप एक नई बोलेरो वाहन घर में जा घुसी। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि खरौधी थाना क्षेत्र के बागेसोती गांव का बलेरो है जो मझिआंव की ओर से आ रही थी और बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा मोड़ पर बृज बिहारी प्रजापति के घर में अनियंत्रित होकर घुस गया। जहां पशुओं को रहने के लिए झोपड़ी नुमा घर बनाया गया था एवं नाद रखा हुआ था,जहां पलट गई। जिसमें चालक एवं एक महिला एक बच्ची गाड़ी में सवार थे जिसे मामूली चोट लगी वह बाल-बाल बच गई। मौके से चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही रेफरल अस्पताल से 108 नंबर एंबुलेंस घटनास्थल पर गई परंतु वहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया। एंबुलेंस वापस लौट गई।थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जेसीबी के माध्यम से थाना ले लाया गया है। बोलेरो गाड़ी जिसके घर में घुसी उसके रिश्तेदार का बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है। यह दुर्घटना रविवार की शाम लगभग 4:00 बजे की बताई जा रही है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda