डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
डंडई प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को पुनरीक्षण को लेकर BLO सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया।
डंडई प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को विभागीय निर्देश पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाता को जोड़ने के लिए फॉर्म-6, मृत मतदाता के नाम विलोपन हेतु फॉर्म-7 तथा त्रुटि होने पर संशोधन हेतु फॉर्म-8 तथा एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8 क भरने सहित अन्य पुनरीक्षण गतिविधियों का तौर तरीके बीएलओ ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक प्रमोद कुमार चंद्रवंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर अरविंद कुमार चंद्रवंशी द्वारा बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करने के तौर तरीके बताएं गए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि विभागीय निर्देश पर प्रखंड के बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को एक दिवसीय मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करने के तौर तरीके बी एल ओ ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।
साथ ही कहा कि पुनरीक्षण गतिविधियों के अद्यतन जानकारियों से अवगत कराने सहित ई आर ओ एन ई टी 2.0 एवं बीएलओ एप के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर सहित पंचायत सेवक दूरदर्शनराम,राजकुमार ,सुनील कुमार, अरविंद कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित थे।