के तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्य की उपलब्धि को हर बूथ पर हर मतदाताओं के पास पहुंचाने के निमित्त भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के युवा अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1,7,8 बूथ नंबर 134,135,136,137,138,139 पर प्रधानमंत्री की उपलब्धियों के बारे में बताया गया एवं 9 साल बेमिसाल का पत्रक एवं स्टीकर उनके दरवाजे पर चिपकाया गया आम जनता में प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना की गई लोगों ने उपलब्धि पर खुशी व्यक्त किया आने वाले साल अपार बहुमत से भाजपा को जिताएंगे आम जनता ने कहा