भाजपा ही मुसलमानो का असली हितैशी है- नसरुद्दीन अंसारी bjp

भाजपा ही मुसलमानो का असली हितैशी है- नसरुद्दीन अंसारी
गढ़वा बाईपास पर फ्लाईओवर भाजपा सरकार की देन मंत्री मिथिलेश जनता को ठगना बंद करें
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी ने गढ़वा बाईपास निर्माण को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मुस्लिम समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा ही मुसलमानो का असली हितैशी है सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास भी भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुसलमानो के भावना को समझते हुए अचला में बाईपास निर्माण मे कब्रिस्तान पर फ्लाईओवर की स्वीकृति दे कर सबका साथ सबका विकास को स्पष्ट कर दिया है भाजपा ही एक मात्र ऐसा पार्टी है जो सभी धर्म पंथ सम्प्रदाय के लिए काम करता है उन्होंने गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यों का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि मंत्री केंद्र सरकार के काम पर ताली बजाते रहते हैं झामुमो सरकार का एक भी योजना धरातल पर दिखाई नहीं देता है झामुमो के लोग समाज को बांटकर वोट हासिल करना चाहते हैं लेकिन मुस्लिम समाज अब झामुमो कांग्रेस के झांसे में  आनेवाले नहीं हैं भाजपा नेताओं के प्रयास से कब्रिस्तान पर फ्लाईओवर का रास्ता साफ हुआ है आनेवाले दिनों 2024 में मुस्लिम समाज पुरी तरह से भाजपा के साथ खड़ा होगा। झामुमो कांग्रेस समाज को बांटने वाले दल है उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर बाईपास पर फ्लाईओवर की स्वीकृति दिलाने का अफवाह फैलाते रहते हैं जबकी सच्चाई यह है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनहित को देखते हुए कब्रिस्तान पर फ्लाईओवर बनाने के लिए कहा है मौके पर खुर्शीद अंसारी नईम खलिफा सोबराती खान सलिम अंसारी गुलजार अंसारी मोसाहेब अंसारी कमरु अंसारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa