पहले माओवादी लेवी वसूलते थे अब अधिकारी वसूल रहे है- विधायक भानु
रमना से मझिआंव लगभग 57 करोड़ की लागत से बनने वाली 29 किलो मीटर पथ का मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल फोड़ कर किया.
इसके बाद विधायक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि रमना से मझिआंव की सड़क काफी खराब हो गयी थी. यहाँ की ग्रामीणों का चिरपरिचित मांग था. जिसे लगातार प्रयास कर पुनः मजबूती करन कार्य का भूमिपूजन किया गया है. उन्होंने कहा कि यहाँ पर सड़क बबने से पूर्व विशुनपुरा को मझिआंव से जोड़ने के लिय बाकी नदी पुल बनाने का कार्य किया गया था. उन्होंने कहा कि जिसका यहाँ पर घर था. उनके परिवार कई बार विधायक बने लेकिन यहाँ पर सड़क एवम पुल का निर्माण नही करवा सके.
उन्होंने कहा कि विशुनपुरा में बिजली के लिए पावर सब स्टेशन, प्रखण्ड, इंटर कॉलेज, नहर पक्कीकरण सहित अन्य बिकास की कार्य किया गया है. जिससे यहाँ के बच्चों को अच्छी शिक्षा, किसानों को खेत मे पानी, 22 घंटे बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिल रहे है.
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक विशुनपुरा में राजा बनकर आते है. लेकिन हम लोगो के बीच सेवक बन कर आये है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक लंगड़ा सरकार में जाकर सट गए और हमारी द्वारा किये गए कार्य को अपनी दावेदारी दिखाने में लगे हुए है. लेकिन बिकास कभी रुकता नही बिकास हो कर के रहता है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए विकास को लेकर रात दिन एक किये हुए है. जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डॉ बैठाने का कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही विशुनपुरा प्रखण्ड बिकास के कार्यो में सबसे आगे रहेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आया हुआ है लेकिन बालू को लेकर आवास अधूरा पड़ा हुआ है. और पुलिस बालू को पकड़ने के लिए नदी में टोपी पहने बैठा हुआ है.
उन्होंने कहा कि मंत्री बालू को बेचने में लगे हुए है और एक गरीब साइकिल से बालू उठाव कर आवास का निर्माण कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में मोटरसाइकल चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों को लूटा जारहा है.
एक समय था तब माओवादी बन्दूक सटा कर लेवि मांग करता था. लेकिन अब इस सरकार में अधिकारी कलम सटा कर लेवी वसूली कर रहे है. हेमन्त की सरकार में अधिकारी ग्रामीणों को खुले आम लूटने का काम कर रही है.
वाहन चेंकिंग, जमीन मोटेसन, बालू में पैसा लेने वाले इस सरकार को 2024 में उखाड़ कर फेकने का कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने ग्रामीणों आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर के बाद अब हर घर को नल से शुद्ध पेयजल देने का कार्य कर रही है.
इस मौके पर अंचलाधिकारी निधी रजवार, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अशोक पासवान, जितेंद्र दीक्षित, सुमन्त मेहता, उदय प्रसाद, चंदन मेहता, प्रवीण यादव, बीडीसी शांति देवी सहित कई कार्यकर्ता एवम ग्रामीण उपस्थित थे.