बीडीसी रूबी कुमारी ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पंचायत की जनता के प्रति आभार प्रकट किया! bdc

हरिहरपुर पंचायत उत्तरी के बीडीसी ने अपने कार्यकाल के  एक साल पूरा होने पर जनता के प्रति जताया आभार 
साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत उत्तरी क्षेत्र की बीडीसी रूबी कुमारी ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पंचायत की जनता के प्रति आभार प्रकट किया!

रूबी कुमारी ने कहा कि पंचायत की  जनता ने जिस उम्मीद से मुझे चुना है में उनके उम्मीदों पर खरा उतरूंगी!
हालांकि पंचायत निधि में फंड की कमी के कारण उम्मीद के अनुरूप विकास नहीं हो पा रहा है! फिर भी मौजूदा फंड के हिसाब से पंचायत क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को सम्पादित किया जा रहा है!
बीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह ने बताया कि बीडीसी फंड से हाई स्कूल हरिहरपुर व प्राथमिक विद्यालय बत्तो में हरिहरपुर पंचायत के बच्चों की सुविधा के लिए जलमीनार लगाया जा चुका हैं जबकि  बली बाबा स्थान पर छठ घाट निर्माण का शिलान्यास भी दो माह पूर्व किया जा चुका है!
विकास सिंह ने बताया कि बीडीसी द्वारा अपने निजी खर्च से लगातार पंचायत क्षेत्र में बीमार पड़ रहे लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है!
कहा कि जनता की हक़ की लड़ाई जहां भी लड़ना पड़े बीडीसी रूबी देवी पीछे नहीं हटेंगी!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa