तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बैंक ब्रांच खोलने को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक। bank

तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बैंक ब्रांच  खोलने को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक।
गढ़वा जिला में तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में ब्रिक एवं मोर्टार ब्रांच (Brick & Mortar Branch) खोलने को लेकर आज उपायुक्त शेखर जमुआर ने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार राय, जिला अग्रणी प्रबंधक, इंदु भूषण लाल समेत सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक एवं आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक संग बैठक किया। बैठक में उपायुक्त ने सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में तीन हज़ार से अधिक जनसंख्या वाले गांव में बैंक शाखा खोलने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने एक-एक कर सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक से बैंक खोलने हेतु स्थान चिन्हित करने एवं बैंक संचालन हेतु नेटवर्क समेत अन्य टेक्निकल कार्यों की जानकारी ली। सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि रमना के हरदाग कलां में ब्रांच खोलना प्रस्तावित है, जिसे लेकर स्थान चिन्हित किया जा रहा है। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रमना से समन्वय बनाते हुए जल्द स्थान चिन्हित कर बैंक ब्रांच खोलने की दिशा पर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कांडी प्रखंड के रमना-कांडी रोड में बैंक ब्रांच खोलना प्रस्तावित है, जिसे लेकर स्थान चिन्हित करने समेत अन्य आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। इसी प्रकार यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि केतार प्रखंड के प्रति कुशवानी क्षेत्र में बैंक ब्रांच खोलना प्रस्तावित है, जिसे लेकर स्थान चिन्हित कर नेटवर्क प्रोवाइडर टीम द्वारा समीक्षा की जा रही है एवं जल्द उक्त क्षेत्र में बैंक ब्रांच का अधिष्ठापन किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने बैंक ब्रांच खोलने हेतु आ रहे समस्याओं को भी साझा करने को कहा, जिससे उन समस्याओं को दूर कर जल्द बैंक ब्रांच का अधिष्ठापन किया जा सके।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa