बकरीद पर्व लेकर थाना प्रभारी ने किया मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक
श्री बंशीधर नगर-ईद उल अजहा पर्व को देखते हुये थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक किया।बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने
ईद उल अजहा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए।उन्होंने नमाज पढ़ने के दौरान मस्जिद व ईद गाह में विडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों के द्वारा अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाने की सूचना मिले तो सबसे पहले थाना को सूचना दें ताकि उस पर उचित कार्रवाई किया जा सके।उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो 8825272690नंबर पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के दौरान मस्जिद एवं ईदगाह पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।बैठक में अंजुमन कमेटी सदर तौहीद खान, तस्लीम ख़ान,सरपरस्त शमीम खान,फिरदोश अंसारी,कुशदण्ड सदर जमील अंसारी,कोइंदी सदर लालमोहम्मद अंसारी, नरही सदर नसीर अंसारी, महमूद आलम सीनियर,बरडीहा सदर मुश्ताक अहमद शेख़, ताहिर हुसैन ,नसीम अंसारी, आज़ाद खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।