डॉ कुलदेव चौधरी ने ब्लड बैंक गढ़वा में किया 7वीं बार रक्तदान,
गढ़वा : चौधरी जेनरल हॉस्पिटल के संस्थापक सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने ब्लड बैंक, गढ़वा में अपनी 7वीं बार रक्तदान किया। दरअसल डॉ चौधरी की माँ किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं जिसके कारण खून की कमी हो गई थी। इनके माताजी के लिए कई लोग रक्तदान करने को तैयार थे। क्योंकि डॉ चौधरी निषाद ब्लड डोनेशन का ग्रुप बनाकर रक्तदान के प्रति जागरूक भी करते आ रहे हैं और जरूरत पड़ने पर अपने ही ग्रुप के लोगों से आग्रह कर सहयोग करते हैं। लेकिन डॉ चौधरी ने कहा कि इस बार मैं खुद रक्तदान करूँगा ताकि लोग बेझिझक रक्तदान कर सकें। कई लोगों के मन में भ्रम है कि खून देने से कमजोरी होती है। लेकिन यह जानना जरुरी है कि रक्तदान सिर्फ मदद नहीं, हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। साथ ही कई बीमारियों को होने से बचाता है। डॉ चौधरी के छोटे भाई अभी तक 28 बार रक्तदान कर चुके हैं। सभी लोगों को पता है कि बाजार में मिलने वाला चीज तो है नहीं इसलिए रक्तदान के प्रति जागरूक होने और करने की जरूरत है ताकि खून के अभाव में किसी की मौत न हो। डॉ चौधरी ने इच्छा जताई है कि बहुत जल्द चौधरी जेनरल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंक को सहयोग करेंगे ताकि जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। जागरूक लोगों से ही समाज का विकास होगा और सहयोग की भावना से समाज में परिवर्तन दिखेगा।