5वीं कक्षा का छात्र नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हुआ उत्तीर्ण student

उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के 5वीं कक्षा का छात्र नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हुआ उत्तीर्ण 
        फोटो: माता पिता के साथ प्रिन्स 
साकेत मिश्र की रिपोर्ट 
कांडी: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के 5वीं कक्षा का छात्र प्रिन्स कुमार पासवान जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है! बताते चलें की
लमारी कला गांव निवासी मुरारी पासवान व सुमित्रा देवी का 11 वर्षीय पुत्र प्रिन्स शुरू से ही मेधावी था!विद्यालय के शिक्षक बीरेंद्र पासवान, अनूप कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा बताया जाता है कि प्रिन्स शिक्षक के वर्ग कक्ष में नहीं रहने के बाद भी पढ़ाई करता था!उसमें हमेशा से नई चीजों के बारे में जानने की जिज्ञासा व हमेशा सहपाठियों से आगे रहने की लालसा रहती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यपक नृपेंद्र कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकों ने प्रिन्स को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ढेर सारा प्यार और बधाई दी।इधर प्रिन्स के नवोदय विद्यालय की परीक्षा का परिणाम आते ही उसके घर में उत्सव का माहौल दिखने को मिल रहा है। बताते चलें की प्रिंस एक गरीब परिवार का लड़का होने के साथ साथ लमारी कला गांव में रहकर कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाला लड़का है। प्रिन्स के माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची व मामा मामी सभी में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा हैं! इधर प्रिंस से पूछे जाने पर उसने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों सहित अपने घर के सदस्य को दिया है!

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi