कथावाचक राजन महाराज 5 जून को आयेंगे लातेहार, श्री राम वाटिका का करेंगे उदघाटन, निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजनालय की देंगे सौगात katha

कथावाचक राजन महाराज 5 जून को आयेंगे लातेहार, श्री राम वाटिका का करेंगे उदघाटन, निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजनालय की देंगे सौगात

सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : श्रीराम कथा वाचक राजन महाराज पांच जून को लातेहार आयेंगे। लातेहार में वे नवनिर्मित श्री राम वाटिका (Full AC Hotal & Banquet) का उदघाटन करेंगे और निःशुल्क श्री अन्नपूर्णा भोजनालय की सौगात देंगे।श्री राम वाटिका के संचालक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि राजन जी महाराज अयोध्या से लखनऊ होते हुए दोपहर को रांची पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से लातेहार आयेंगे, जहां पर श्री राम वाटिका का उदघाटन करेंगे और निःशुल्क श्री अन्नपूर्णा भोजनालय की सौगात देंगे। इसके अलावा कई धार्मिक कार्यों का विधिवत उद्घाटन करने के साथ श्रद्धालुओं को आशीर्वचन भी देंगे। पांच जून की शाम को ही वे लातेहार से रांची आकर कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे।उन्होंने बताया कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि परम पूज्य श्री राजन जी महाराज जैसे महापुरुष लातेहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में वर्णित है कि संतों के दर्शन मात्र से मानव जीवन समृद्ध हो जाता है। संतों के दर्शन के लिए भटकना पड़ता है, लेकिन हमारा सौभाग्य है कि श्री राजन जी महाराज जैसे संत हमारे बीच आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि परम पूज्य श्री राजन जी महाराज लातेहार श्रीराम वाटिका के प्रांगण में श्री राम कथा का वाचन करेंगे और श्रद्धालुओं को आशीर्वचन भी देंगे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa